उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ में रेलवे पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर

सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मऊ जीआरपी ने ट्रेनों में चोरी करने वाले एक शातिर चोर को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस हिरासत में अभियुक्त.

By

Published : Jun 11, 2019, 4:01 AM IST

मऊ:ट्रेनों में चोरी और छिनौती की घटनाएं आम हो गई हैं. जीआरपी थाने में कई मामले दर्ज हैं, जिनमें अभियुक्तों की लंबे समय से तलाश जारी है. ऐसे में एक मामले में जीआरपी ने बेल्थरारोड स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से एक वांछित चोर को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया.

रेलवे पुलिस के हत्थे चढा़ शातिर चोर

जानें क्या है मामला

  • मऊ जिले में सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है.
  • इसी क्रम में मऊ जीआरपी ने ट्रेनों में चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है.
  • आरोपी चोर ने चलती ट्रेन से महिला का पर्स गायब कर दिया था.
  • पर्स में एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, एक जोड़ी झुमका और लाकेट आदि रखे हुए थे.
  • चोर के पास से बरामद सामान सोनभद्र के राबर्टसगंज थाना के न्यू कॉलोनी निवासी रेखा केशरी का है.
  • शातिर चोर को बेल्थरा रोड स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर जीआरपी ने चालान कर दिया है.

जीआरपी थाने में चोरी का एक मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें एक महिला यात्री का सामान और गहने चोरी होने की रिपोर्ट लिखाई गई थी. साथ ही महिला के एटीएम से 40 हजार रुपये भी निकाले लिए गए थे. मामले में दो अभियुक्त पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं. पकड़े गए तीसरे वांछित अभियुक्त का नाम मनीष कुमार शुक्ला है.

-ओमप्रकाश तिवारी, एसओ जीआरपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details