मऊ: जनपद के घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसे में प्रशासन इसका पालन कराने के लिए सख्ती बरत रहा है, इसी के मद्देनजर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी के नेतृत्व में असलहे की दुकानों पर छापेमारी की गई. इसके साथ ही दुकानों पर असलहों और गोलियों का आंकलन भी किया गया.
मऊ: उपचुनाव के मद्देनजर सरकारी असलहों की दुकानों पर छापेमारी - मऊ समाचार
उत्तर प्रदेश के मऊ में घोसी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू है. इसके मद्देनजर प्रशासन ने असलहों की दुकानों पर छापेमारी कर जांच पड़ताल की ताकि चुनाव को सही तरीके से संचालित कराया जा सके और किसी प्रकार की गड़बड़ी न सामने आए.
उपचुनाव के मद्देनजर हथियारों की दुकानों पर छापेमारी
सरकारी असलहों की दुकानों पर प्रशासन की छापेमारी
- घोसी विधानसभा सीट पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव में मतदान होना है.
- मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हों, इसके लिए निर्वाचन आयोग के आदेश का पालन करते हुए जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है.
- इसके तहत सिटी मजिस्ट्रेट एस.के. सचान और सीओ सिटी राजकुमार ने सरकारी बंदूक की दुकानों पर छापेमारी की.
- साथ ही उन्होंने दुकानों पर असलहों और गोलियों की गिनती भी कराई.
जनपद में तीन असलहा की दुकानें हैं. चुनाव में किसी तरह का खलल न पड़े, इसके लिए इन दुकानों पर असलहों और गोली की बिक्री का जायजा लेने के लिए निरीक्षण किया गया. सभी जगह पर सब कुछ सही मिला है. इन लोगों को निर्देश दिया गया है कि नियम के तहत ही ब्रिकी की जाए.
- एस के सचान, सिटी मजिस्ट्रेट