मऊ :जिले के सराय लखंसी थाना पहाड़पुर गांव के पास पुलिस ने सपा नेता रामध्यान यादव के ईंट भट्ठे पर छापेमारी की. मुखबिर की सूचना पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में कच्चे शराब समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें सपा नेता का लड़का भी शामिल है.
बनदेवी रोड पिपरी में सपा नेता रामध्यान यादव के ईंट-भट्ठे पर भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने की सूचना पर करीब 11 बजे पुलिस ने छापा मारा. दबिश के दौरान मौके से कच्ची शराब की कई भट्टियां बनाकर निर्माण करते 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसमें सचिन यादव (पुत्र रामध्यान यादव) सुनील लोहरा, विजयन देवी, लक्ष्मी कुमारी मन दुलारी गिरफ्तार किए गए हैं.
यह भी पढ़ें- मतगणना से पहले अधिकारियों की गाड़ी चेंकिंग मामले में 100 सपाइयों पर मुकदमा दर्ज
सूत्रों ने बताया कि रामध्यान यादव जिला पंचायत चुनाव बसपा के बैनर से लड़ चुके हैं. जीत नहीं मिलने पर वह सपा के साथ आ गए हैं. सूत्रों की मानें तो पिछले 2017 विधानसभा चुनाव में रामध्यान यादव, मुख्तार अंसारी का प्रचार करते थे लेकिन उन्हें जिला पंचायत के चुनाव में किसी भी प्रकार का सपोर्ट नहीं मिला. वह निर्दल प्रत्याशी के सामने चुनाव हार गए जिसके बाद उन्होंने बसपा छोड़ सपा का दामन थाम लिया.
लखंसी सराय थानाध्यक्ष केके गुप्ता ने बताया कि एक मुखबिर की सूचना के आधार पर इस घटना को पूरी तरह से अनावरण करने के लिए बाकायदा पूरी टीम बनाकर छापेमारी की गई थी. किसी भी तरह से उन्हें अपने इन कच्ची शराब को हटाने या नष्ट करने का मौका नहीं मिला.
इनके कब्जे से तत्काल निर्मित करीब 65 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब, भारी मात्रा में नौसादर, यूरिया, फिटकरी व नमक बरामद किया गया है. मौके पर देशी शराब बनाने के लिए रखे गए करीब 10 क्विंटल लहन भी नष्ट किया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप