मऊ: जिले में गुरुवार को सरायलखंशी थाना क्षेत्र के अछार गांव में दबंगों और ग्रामीणों के बीच रास्ते को लेकर विवाद हो गया, जिसके चलते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पाकर सिओ सिटी पुलिस फोर्स और राजस्व टीम के साथ गांव पहुचे साथ ही ग्रामीणों को समझा कर मामला शान्त कराया, लेकिन इस बीच ग्रामिणों के रास्ते का विवाद हल नहीं हुआ.
मऊ जिले में रास्ते पर दबंग का कब्जा - जमीनी विवाद को लेकर हुआ झगड़ा
यूपी के मऊ जिले में रास्ते पर दबंग का कब्जा होने से ग्रामीणों को आने-जाने में काफी दिकक्तों का सामना करना पड़ता है. इसके चलते दबंग और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया.
रास्ते के विवाद को सिओ सिटी भी न कर पाए हल
ग्रामीण बनवारी ने बताया कि गांव के दबंग रविन्द्र सिंह का रास्ते पर कब्जा है. इस रास्ते से हमारे पूरखा पुरनियां का आना जाना था लेकिन कब्जे के कारण अब पूरे गांव के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सिओ सिटी नरेश कुमार, लेखपाल सहित तमाम लोग आये थे, लेकिन समस्या को हल नहीं हुआ.
फिलहाल सिओ सिटी नरेश कुमार से इस मामलें के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया गया, लेकिन वह जबाव दिए बगैर ही चलते बने.