उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: तत्काल टिकट को लेकर धांधलेबाजी, यात्री हो रहे परेशान - tatkal tickets in mau

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में सुबह से लाइन में लगे लोगों को तत्काल टिकट नहीं मिल पा रहा है. पहले नंबर पर लगे यात्री को भी वेटिंग टिकट मिल रहा है, इसके चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

तत्काल टिकट के लिए जनता परेशान.

By

Published : Jun 18, 2019, 7:32 PM IST

मऊ:जनपद में तत्काल टिकट निकलवाने वाले युवकों को वेटिंग टिकट मिलता है. मंगलवार की सुबह भी एक युवक को वेटिंग टिकट मिला. लाइन में खड़े यात्रियों को आए दिन टिकट को लेकर निराशा हाथ लगती है. स्टेशन अधीक्षक इस मामले पर लीपापोती कर विभाग को बचाना चाहते हैं.

तत्काल टिकट के लिए जनता परेशान.

तत्काल टिकट के लिए जनता परेशान

  • सुबह से लाइन में खड़े यात्रियों को नहीं मिलती तत्काल टिकट.
  • काउंटर के अंदर बैठे टिकट विक्रेताओं और दलालों की मिलीभगत से यात्रियों को निराशा हाथ लगती है.
  • विरोध करने पर पुलिस को बुलवाकर पिटवाते हैं.

सुबह से हम लोग लाइन लगाए हुए हैं, लेकिन काउंटर के अंदर दलाल 10 बजे ही टिकट बुक करा लेते हैं. हम लोगों को वेटिंग टिकट दे दिया जाता है. अगर इसका विरोध करते हैं तो पुलिस को बुलवाकर लाठी-डंडे से पिटवाते हैं.

-ओवैद, पीड़ित यात्री

सुबह 10 बजे से लेकर 10.09 तक कोई टिकट यहां से नहीं निकला है. कुछ यात्रियों की शिकायत थी मेरे साथ नाइंसाफी हो रही है. हमने दिखाया कि नौ मिनट तक मऊ स्टेशन से कोई भी तत्काल टिकट नहीं बना है.

-दद्दन राम, स्टेशन अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details