उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: महिलाओं ने बताई अपनी समस्याएं, उत्पीड़न मामलों की हुई समीक्षा - मऊ की खबरें

यूपी के मऊ में बुधवार को महिलाओं की समस्याओं के लिए जनसुनवाई की गई. इस दौरान मऊ पहुंची राज्य महिला आयोग की सदस्य शशि मौर्या ने उनकी समस्याएं सुनी. इसके साथ ही उन्होनें अधिकारियों को निर्देश भी दिए.

महिलाओं ने बताई अपनी समस्याएं

By

Published : Nov 21, 2019, 7:30 PM IST

मऊ: राज्य महिला आयोग की सदस्य शशि मौर्या बुधवार को जिले के दौरे पर पहुंची. इस दौरान उन्होंने महिला उत्पीड़न के मामलों को लेकर जन सुनवाई की. जन सुनवाई का यह कार्यक्रम जिला पंचायत के अतिथि भवन में किया गया. इसके साथ ही उन्होंने पुराने मामलों में हुई कार्रवाई की समीक्षा भी की. इस दौरान महिला आयोग की सदस्य के सामने दो मामले पेश हुए. शशि मौर्या ने मामलों की सुनवाई कर निस्तारण का आश्वासन दिया.

महिलाओं ने बताई अपनी समस्याएं.

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने सुनी महिलाओं की समस्याएं

  • राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न पर रोकथाम लगाई जा रही है.
  • महिला आयोग उत्पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने के लिए सक्रिय है.
  • इसी क्रम में आयोग महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा और महिला सुनवाई का कार्यक्रम चला रहा है.
  • इसी की समीक्षा करने के लिए महिला आयोग की सदस्य शशि मौर्या जनपद पहुंची थीं.
  • जनसुनवाई के दौरान दो मामले उनके सामने पेश हुए.
  • जिनमें एक महिला अपनी बच्ची के साथ देवर के बेटे द्वारा दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई.
  • दूसरी महिला ने घरेलू हिंसा से परेशान हो कर न्याय की गुहार लगाई.

बता दें कि आयोग में आयोग द्वारा आवेदक, आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से जिलाधिकारी द्वारा नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अथवा उनकी ओर से नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं संबंधित थाने के क्षेत्राधिकारी के साथ महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा और महिला सुनवाई का कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details