उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन - पूर्व विधायक सुधाकर सिंह

यूपी के मऊ में नागरिकता मंच के तत्वावधान में सोमवार को कलेक्ट्रेट में विशाल प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि यह कानून स्वामी विवेकानंद की आत्मा की हत्या है.

etv bharat
विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jan 13, 2020, 5:00 PM IST

मऊ: जिले के मऊ में नागरिकता मंच के तत्वावधान में सोमवार को कलेक्ट्रेट में विशाल प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया. जिसमें भारतीय जनता पार्टी को छोड़ तमाम राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सीएए और एनआरसी का विरोध प्रदर्शन किया. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से रैली निकालकर सैकड़ों की संख्या में लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और सभा के माध्यम से अपना विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सीएए और एनआरसी का हम लोग विरोध करते हैं.

कलेक्ट्रेट में विशाल प्रतिवाद सभा का आयोजन.
सीएए ने विवेकानंद की आत्मा की हत्यामऊ नागरिकता मंच के अध्यक्ष अरविंद मूर्ति ने कहा कि सीएए और एनआरसी के संशोधन स्वामी विवेकानंद की आत्मा की हत्या करता है. स्वामी विवेकानंद ने शिकागो की एक जनसभा में कहा था कि हम उस देश से नाता रखते हैं, जिस देश में तमाम ठुकराए हुए लोगों को आसरा दिया जाता है. इसलिए सभा के माध्यम से सरकार और देश की सबसे बड़े न्यायालय से हम लोग मांग करते हैं कि सबकी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सीएए और एनआरसी को लागू किया जाए.

नागरिक होने का मांगा जा रहा सबूत
समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि हमारे पूर्वज इस देश की मिट्टी में दफन हुए और गंगा में उनकी अस्थियों को बहाया गया और आज हमसे ही इस देश के नागरिक होने का सबूत मांगा जा रहा है.

इसे भी पढें -CAA को लेकर विपक्ष की एकजुटता में फूट, ममता के बाद माया ने बनाई दूरी

विगत 16 दिसंबर को सीएए और एनआरसी को लेकर बड़ी हिंसा हुई थी, इसलिए प्रशासन द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात रखा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details