उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ पुलिस पर लगा भष्टाचार का आरोप, प्रदर्शनकारियों ने कोतवाली का किया घेराव - मऊ ताजा खबर

यूपी के मऊ जिले में ग्रामीणों ने पुलिस पर भष्टाचार का आरोप लगाते हुए घोसी कोतवाली का घेराव किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने चौकी प्रभारी समेत पूरे स्टाफ को हटाने की मांग की है.

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस स्टेशन का घेराव किया.
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस स्टेशन का घेराव किया.

By

Published : Oct 5, 2020, 1:37 AM IST

मऊ: जिले के घोसी कोतवाली पर तैनात चौकी इंचार्ज और पुलिसकर्मियों के खिलाफ इलाके के लोगों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने चौकी का घेराव कर चौकी प्रभारी समेत पूरे स्टाफ को हटाने की मांग की है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पुलिस हत्या जैसे मामलों में भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. उनका कहना है कि पुलिस रुपये लेकर लगातार अपराधियों का साथ दे रही है.

बता दें कि स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के बुद्दीपुरा गांव के रहने वाले संजय सिंह पटेल के पर एक माह पहले जानलेवा हमला हुआ था. परिजनों ने पुलिस में मामले की शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसी तरह से इलाके में ग्रामसभा के दो लोगों की हत्या हुई थी. इन मामलों की शिकायत करने के बाद भी पुलिस लगातार अपराधियों को बचाने में जुटी है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है, जुआ खेला जा रहा है. इस संबंध में भी पुलिस में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इससे गुस्साए लोगों ने रविवार को चौकी का घेराव किया. ये लोग चौकी प्रभारी धर्मराज यादव समेत पूरे स्टाफ को हटाने की मांग की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मांगे पूरी न होने तक वे ऐसे ही आंदोलन करते रहेंगे.

प्रदर्शन कर रही एक महिला ने बताया कि उसके पति की मौत के बाद पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. पुलिस अपराधियों से रुपये लेकर लगातार उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है. कोतवाल समर बहादुर सिंह ने बताया कि प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया गया है. प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया है. उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details