मऊ:जिले की सदर तहसील के एसडीएम अतुल वत्स से वकील नाराज चल रहे हैं. अधिवक्ताओं की हड़ताल को दरकिनार करते हुए एसडीएम सदर अतुल वत्स ने पुलिस बुलाकर न्यायिक कार्य किया. इससे नाराज अधिवक्ताओं ने उनके न्यायालय के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इसके बाद बैठक कर उनके स्थानांतरण तक न्यायिक कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया. धरना-प्रदर्शन में डिस्ट्रिक्ट बार के अध्यक्ष जवाहर लाल प्रजापति, मंत्री विद्यानिधि उपाध्याय, पीएन सिंह, ईश्वरचंद त्रिपाठी, अजीत लाल श्रीवास्तव, ओमप्रकाश त्रिपाठी, राजेंद्र चौहान, सुभाष सिंह, अखिलानंद सिंह, अजय सिंह, हरेंद्र यादव आदि शामिल रहे.
- तहसील सदर बार एसोसिएशन के अधिवक्ता 13 सितंबर से उपजिलाधिकारी सदर द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता अवधेश वर्मा के साथ किए गए अभद्र व्यवहार की घटना को लेकर हड़ताल पर हैं.
- इस बीच एसडीएम सदर अतुल वत्स ने न्यायिक कार्य करना शुरू कर दिया, जिसका अधिवक्ताओं ने विरोध किया.
- डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन और तहसील सदर बार एसोसिएशन की संयुक्त बैठक तहसील सदर के पुस्तकालय भवन में हुई.
- इसमें एसडीएम के स्थानांतरण तक कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया.
- वकीलों ने तहसील परिसर में धरना देने के साथ ही जिले की समस्त बार एसोसिएशन को प्रत्र भेजकर प्रस्ताव के लिए समर्थन मांगा है.