मऊ :जिला के नोडल अधिकारी व प्रमुख सचिव, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग मुकेश मेश्राम ने सोमवार को फतहपुर मंडाव के ग्राम पंचायत दुबारी में गन्ना क्रय केन्द्र व गजियापुर में धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने किसानों की शिकायत पर धान क्रय केन्द्र प्रभारी को फटकार लगाते हुए प्रतिदिन धान की खरीद करने का सख्त निर्देश दिया. साथ ही नाली खड़ंजा निर्माण में हुए घपले को लेकर बीडीओ को रिकवरी व कार्रवाई करने का भी आदेश दिया.
लापरवाही बरतने पर दो कर्मचारी निलंबित
नोडल अधिकारी मुकेश मेश्राम ने किसानों के पैदवार की बिक्री में कोई समस्या न हो, इसके लिए धान क्रय केन्द्र प्रभारी को चेताया. साथ ही धान के गोदाम से धान का समय से उठान न किए जाने पर सम्बंधित राइस मिल संचालक पर कार्रवाई के आदेश दिए. इसके अलावा लापरवाही बरतने के आरोप में क्रय केंद्र के दो कर्मचारियों को निलंबित करने का भी आदेश दिया. उन्होंने दुबारी में अपने समक्ष गन्ना का तौल कराते हुए गन्ना क्रय केन्द्र की गुणवत्ता परखी. इस दौरान धरमपुर विसुनपुर ग्राम पंचायत के बाढ़ व गांव बिंदटोलिया में कटान की जद में आकर नदी में गिरी मकान की समस्या को लेकर महिलाओं ने आवास की मांग की.