मऊ: सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिल रही शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षकों की गतिविधि पर निगरानी रखने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 'प्रेरणा' ऐपलान्च किया जा रहा है. यूपी के जनपद मऊ में बीएसए कार्यालय पर शिक्षकों को इस ऐप को चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. बीएसए ओपी त्रिपाठी ने बताया कि इसकी शुरुआत पांच सितंबर को की जाएगी. बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा नित नए प्रयोग किए जा रहे हैं. प्रेरणा ऐप के माध्यम से बच्चों के साथ ही शिक्षकों की उपस्थिति पर भी नजर रखी जाएगी.
मऊ: प्रेरणा ऐप से होगी शिक्षकों की निगरानी, दिया जा रहा है प्रशिक्षण - मऊ समाचार
यूपी के मऊ में शिक्षकों की गतिविधि पर निगरानी रखने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 'प्रेरणा' ऐप लान्च किया जा रहा है. इसके द्वारा स्कूल की निगरानी सीधे विभाग से होती रहेगी.
बेसिक शिक्षा विभाग लान्च करेगा प्रेरणा ऐप.
इसे भी पढ़ें:-मऊ: अंतर्जनपदीय पुलिस हॉकी खेल का हुआ शुभारंभ
क्या होंगे इसके फायदें:-
- प्रेरणा एप्लीकेशन पूरी तरह से ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम है.
- पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर यूपी में इसकी शुरुआत होने जा रही है.
- इसके द्वारा स्कूल की निगरानी सीधे विभाग से होती रहेगी.
- अध्यापक की उपस्थिति के साथ ही पठन-पाठन की व्यवस्था और लर्निंग आउटकम की भी निगरानी होगी.
- मिड डे मिल पर भी नजर रखी जाएगी, कायाकल्प योजना के तहत भी विद्यालयों की आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण पर ध्यान रखा जाएगा.
- ऐप के माध्यम से गुणवत्ता सुधारने के साथ ही आधारभूत सुविधाओं पर नजर रहेगी.
- अच्छे कार्य करने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.
- यह ऐप मात्र शिक्षकों की उपस्थिति की निगरानी रखने के लिए ही नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य लर्निंग आउटकम को सुधारना भी है.