उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CBSE RESULT 2020: मऊ जिले में प्रांकुल गुप्ता ने 12वीं में किया टॉप - केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में प्रांकुल गुप्ता ने मऊ जिले में टॉप किया है. प्रांकुल सनबीम स्कूल में वाणिज्य वर्ग के छात्र हैं.

cbse mau district topper prankul gupta
प्रांकुल गुप्ता.

By

Published : Jul 13, 2020, 9:01 PM IST

मऊ:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 12वीं का परीक्षाफल 13 जुलाई को जारी कर दिया. अलीनगर स्थित सनबीम स्कूल के छात्रों ने लगातार चौथी बार जनपद में अपना दबदबा बनाए रखा. इस वर्ष भी सनबीम स्कूल के विद्यार्थियों ने सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करके पूरे जनपद में विद्यालय का नाम शीर्ष पर बरकरार रखा.

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 12वीं की परीक्षा में वाणिज्य वर्ग के प्रांकुल गुप्ता ने 98. 2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय एवं पूरे जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस सूचना के प्राप्त होते ही छात्र प्रांकुल के माता-पिता और परिवारी जनों में खुशी की लहर दौड़ गई. वहीं दूसरी तरफ विज्ञान वर्ग की हर्षिका भंडारी ने 97% अंक प्राप्त किया और विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त करके अपने शिक्षकों, माता-पिता और विद्यालय को गौरवान्वित किया.

विद्यालय में परीक्षा देने वाले समस्त छात्रों में से 25 प्रतिशत बच्चों ने 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किया. प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 96 प्रतिशत रही. वाणिज्य वर्ग की शिवांगी मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया.

ज्ञात हो कि इस वर्ष बदले हुए प्रश्न पत्र प्रारूप के बाद भी सनबीम स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने अथक प्रयास और अनुभवी शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन के कारण अच्छे अंक प्राप्त किए हैं. विद्यालय परिवार ने जनपद में स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को फोन करके शुभकामनाएं और बधाइयां प्रेषित की. साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की.

ये भी पढ़ें:मऊ: मजबूर होकर दोबारा प्रवास को निकलने लगे मजदूर

बताते चलें कि विगत 4 वर्षों से सनबीम स्कूल ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने सर्वश्रेष्ठ होने का सबूत दिया है. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मिनहाज अली ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभेच्छा दी. वहीं विद्यालय के प्रबंधक राकेश गर्ग ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और अपने शिक्षकों के अथक परिश्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details