मऊ:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 12वीं का परीक्षाफल 13 जुलाई को जारी कर दिया. अलीनगर स्थित सनबीम स्कूल के छात्रों ने लगातार चौथी बार जनपद में अपना दबदबा बनाए रखा. इस वर्ष भी सनबीम स्कूल के विद्यार्थियों ने सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करके पूरे जनपद में विद्यालय का नाम शीर्ष पर बरकरार रखा.
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 12वीं की परीक्षा में वाणिज्य वर्ग के प्रांकुल गुप्ता ने 98. 2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय एवं पूरे जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस सूचना के प्राप्त होते ही छात्र प्रांकुल के माता-पिता और परिवारी जनों में खुशी की लहर दौड़ गई. वहीं दूसरी तरफ विज्ञान वर्ग की हर्षिका भंडारी ने 97% अंक प्राप्त किया और विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त करके अपने शिक्षकों, माता-पिता और विद्यालय को गौरवान्वित किया.
विद्यालय में परीक्षा देने वाले समस्त छात्रों में से 25 प्रतिशत बच्चों ने 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किया. प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 96 प्रतिशत रही. वाणिज्य वर्ग की शिवांगी मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया.