उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हिस्ट्रीशीटर प्रधानपति की गोली मारकर हत्या - दो हत्या का आरोपी था ग्राम प्रधान का पति, गोली मारी

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक गांव की प्रधान के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्रधान का पति हिस्ट्रीशीटर है और दो हत्या का आरोपी है.

प्रधानपति की गोली मारकर हत्या
प्रधानपति की गोली मारकर हत्या

By

Published : Dec 18, 2020, 1:29 PM IST

मऊःजिले में शुक्रवार सुबह एक शौचालय का विवाद सुलझाने पहुंचे प्रधान के पति को गोली मार दी गई. अस्पताल में उनकी मौत हो गई. वहीं, पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक प्रधान खुद भी हिस्ट्रीशीटर है और दो हत्या का आरोपी है.

पहुंचे थे विवाद सुलझाने
जिले के सराय लखंसी थाना क्षेत्र के बड़वा गोदाम में शुक्रवार सुबह शौचालय निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. पता चलने पर गांव की प्रधान के पति शैलेंद्र यादव विवाद सुलझाने पहुंचे. यहां एक पक्ष ने उन पर गोली चला दी. गोली लगने के बाद परिजन उन्हें लेकर आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पीएम हाउस में भेज दिया. आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे वाराणसी गोरखपुर मार्ग को जाम कर दिया है.

प्रधानपति की गोली मारकर हत्या

मृतक है हिस्ट्रीशीटर
बताते चलें कि मृतक प्रधान पति की हत्या के पीछे पुरानी रंजिश भी देखी जा रही है. हालांकि प्रधानी चुनाव नजदीक आते ही ग्रामीण राजनीति का पारा गरम दिखने लगा है. चुनावी राजनीति से भी हत्या को जोड़कर देखा जा रहा है. मृतक पहले से भी पुलिस रिकॉर्ड में हिस्ट्रीशीटर और दो हत्या का आरोपी था. वह जेल भी जा चुका था.

एक पक्ष की पैरवी
ग्रामीणों के अनुसार शौचालय विवाद में प्रधानपति शैलेंद्र यादव एक पक्ष की पैरवी कर रहे थे. यह बात दूसरे पक्ष को नागवार लगी और बात इतनी बढ़ गई की दूसरे पक्ष ने असलाह निकालकर गोली चला दी. वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि हमलावर का पता चल गया है. हमलावर बाइक पर सवार थे और तीन गोलियां मारी गई हैं. प्रथमदृष्टया लग रहा है कि पुरानी दुश्मनी और पारिवारिक रंजिश के कारण हत्या हुई है. जांच की जा रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

Crime in Mau

ABOUT THE AUTHOR

...view details