मऊ:जिले में दिनभर विभिन्न राजनीतिक दलों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. एक ओर समाजवादी पार्टी के कार्यकताओं ने महात्मा गांधी की तस्वीर के नीचे 2 घंटे का मौन व्रत किया तो वहीं कांग्रेस के कार्यकताओं ने जिला अस्पताल से कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रदेश में कानून व्यवस्था और महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को लेकर सरकार की आलोचना की.
मौन व्रत पर बैठे सपा नेता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सरकार चलाने में पूरी तरह से विफल है. प्रदेश में हत्या और दुष्कर्म की घटनाएं आम हो गई हैं. बेरोजगारी चरम पर है, वहीं सरकारी नौकरियों में संविदा पर भर्ती की तैयारी चल रही है. सरकार पूरी तरह से फेल है. हाथरस में गैंगरेप की घटना में सरकार आरोपियों को बचाने के लिए संविधान की हत्या कर दी है. हालात यह है कि पीड़िता के शव को हिन्दू विधि से अंतिम संस्कार नहीं करने दिया. यह सरकार पूरी तरह से कानून व्यवस्था चलाने में फेल है.
मऊ: गांधी जयंती पर सपा-कांग्रेस ने योगी सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन - हाथरस गैंगरेप
मऊ में शुक्रवार को 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर कांग्रेस व सपाइयों ने उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
![मऊ: गांधी जयंती पर सपा-कांग्रेस ने योगी सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन विरोध प्रदर्शन करते राजनीतिक दल.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10:29:55:1601701195-up-mau-01-protest-pkj-7202881-02102020202800-0210f-03389-963.jpg)
वहीं कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेसी नेताओं ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह से निरंकुशता पर आ गई है. हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मिलने जा रहे प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के साथ अभद्रता हुई. वहां सरकार की जनता विरोधी रवैये को प्रदर्शित किया गया. लूट-हत्या, दुष्कर्म और दलितों पर अत्याचार आम बात हो गई है. आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सरकार चलाने में पूरी तरह से फेल हैं. योगी आदित्यनाथ को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए.