मऊ:दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के मिर्जाहादीपुरा चौक पर 16 दिसंबर को हुई आगजनी और हिंसा के मामले में पुलिस सख्त हो गई है. दंगें में शामिल उपद्रवी से मऊ पुलिस अब रिकवरी करेगी. हिंसा के सातवें दिन यानी सोमबार सुबह जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवा शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस द्वारा तीन मुकदमें दर्ज किए गए थे. इसमें 21 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 650 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
मऊ पुलिस दंगाइयों से करेगी रिकवरी. - सीएए और एनआरसी के विरोध में हुई आगजनी और हिंसा में शामिल उपद्रवी से पुलिस रिकवरी करेगी.
- 16 दिसंबर को दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के मिर्जाहादीपुरा चौक पर आगजनी और हिंसा हुई थी.
- पुलिस ने 21 लोगों को गिरफ्तार किया है और 650 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
- हिंसा के सातवें दिन सोमवार सुबह जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवा बहाल कर दी है.
- शांति व्यवस्था कायम करने के लिए सोमवार से स्कूल, कॉलेज भी खोल दिए गए हैं.
दक्षिण टोला थाना क्षेत्र में हुए बवाल के बाद शांति व्यवस्था कायम करने के लिए सोमवार से स्कूल और कॉलेजों को खोल दिया गया है. इंटरनेट सेवा सात दिन बाद बहाल कर दी गई है. उपद्रवियों पर लोक संपत्ति निवारण अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही नुकसान सरकारी संपत्ति का हुआ है, उसकी रिकवरी लोगों से चिन्हित कर की जाएगी. एक वीडियो टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फुटेज घटनास्थल के आसपास मीडिया और जनमानस द्वारा बनाया गया वीडियो और फोटो के माध्यम से लगभग 220 लोगों को चिन्हित किया गया है.
अब जिले में शांति व्यवस्था पूर्ण रूप से कायम है. सभी बाजार खुले हैं. लोगों का जीवन सामान्य रुप से चल रहा है. शांति को देखते हुए कल रात 12 बजे से इंटरनेट सेवा शुरू कर दी गई है,जो हमारी सर्विलांस सेल है, सोशल मीडिया सेल है इनको टार्गेट दिया गया है कि जो लोग सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाते हैं, उन पर नजर रखें.
अनुराग आर्य, एसपी