मऊ: पूरे देश में लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन थ्री, चार मई से लेकर 17 मई तक पूरे देश में लागू रहेगा. लॉकडाउन के नियम का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन दिनों रात लगा हुआ है.
इसी क्रम में मऊ जिले में पुलिस टीम ने बाइक रैली निकाली. साथ ही आम जनता से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की. सिओ सिटी नरेश कुमार की निगरानी में गाजीपुर तिराहे से बाइक रैली निकाली गयी, जो को बढुआ गोदाम से वापस फिर गाजीपुर तिराहे लौट आई.