मऊ: जिले की सदर विधानसभा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के गिरोह के करीबी व ग्राम प्रधान सतीश सिंह उर्फ बबलू सिंह पर 14 (1) गैंगेस्टर एक्ट धारा 3(1) के तहत हुई कुर्की की कार्रवाई हुई है. कुर्की के अंतर्गत मुर्गी फॉर्म जिसकी कीमत 7 लाख रुपये और अविनाश सिंह के नाम पर स्कॉर्पियो गाड़ी जिसकी कीमत 12 लाख रुपये है, जिसे जब्त किया गया है.
गौरतलब है कि जिले में मुख्तार अंसारी गिरोह के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. पिछले चार दिनों के अंदर पुलिस ने अंसारी गिरोह के नेटवर्क और उनके आर्थिक साम्रज्य को नष्ट करने में जुटी है. मुख्तार अंसारी गिरोह के करीबी रईस कुरैशी के नाम बना अवैध बूचड़खाने को ध्वस्त करा दिया. तो मुख्तार अंसारी की पत्नी और साले नाम पर बने गोदाम की बाउंड्री वाल को गिराया गया. गोदाम की बाउंड्री वाल जिस जमीन पर बनी हुई थी, वह गांव की ग्राम समाज और एक अनुसूचित जाति के नाम था, जिस पर एक्शन लिया गया. वहीं सोमवार को एक बार फिर जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.