उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: हुलिया बदलने की फिराक में दंगाई, पुलिस ने तेज की जांच - police intensifies investigation against rioters

उत्तर प्रदेश के मऊ में 16 दिसंबर को एनआरसी और सीएए को लेकर हुई हिंसा के मामले में कार्रवाई तेज हो गई है. हिंसा में लाखों रुपए की सरकारी संपत्ति को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया था. उसको लेकर लगातार पुलिस प्रशासन द्वारा उपद्रवियों की धरपकड़ की जा रही है.

etv bharat
हुलिया बदल रहे दंगाई.

By

Published : Jan 7, 2020, 5:56 PM IST

मऊ:16 दिसंबर को एनआरसी और सीएए को लेकर उपद्रवियों द्वारा की गई हिंसा के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. हिंसा के दौरान लाखों रुपए की सरकारी संपत्ति को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया था. इसके बाद से लगातार पुलिस प्रशासन द्वारा उपद्रवियों की धरपकड़ की जा रही है. कई उपद्रवी पुलिस की गिरफ्त में हैं, जबकि अन्य उपद्रवियों की तलाश के लिए शहर में पोस्टर, बैनर और पंपलेट बांटे गए हैं.

हुलिया बदल रहे दंगाई.

खास बातें

  • 16 दिसंबर को एनआरसी, सीएए को लेकर हुई हिंसा के मामले में कार्रवाई तेज हुई.
  • हिंसा में लाखों रुपए की सरकारी संपत्ति को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया था.
  • उसी क्रम में लगातार पुलिस प्रशासन द्वारा उपद्रवियों की धरपकड़ की जा रही है.
  • कई उपद्रवी पुलिस की गिरफ्त में है, जबकि कई उपद्रवियों की तलाश जारी है.
  • उपद्रवियों की तलाश के लिए पुलिस ने शहर में पोस्टर, बैनर और पंपलेट बांटे गए हैं.

मऊ हिंसा के बाद पुलिस ने उपद्रवियों की तलाश के लिए दिन-रात एक कर दिया है. पुलिस की दबिश में लगातार उपद्रवियों की गिरफ्तारी हो रही है. हिंसा करने वाले पुलिस से बचने के लिए हर एक नए पैंतरे को आजमा रहे हैं, लेकिन पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. लगातार उपद्रवियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जा रही है. दक्षिण टोला थाना और नगर कोतवाली पुलिस टीम शहरी क्षेत्र के सैलून और नाई की दुकानों पर छापेमारी कर उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी है.

हुलिया बदल रहे हिंसा के आरोपी
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हिंसा को अंजाम देने वाले उपद्रवी अपनी दाढ़ी, बाल की कटिंग करवा रहे हैं, जिससे उनका हुलिया चेंज हो जाए. इसकी सूचना पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने दक्षिण टोला और नगर कोतवाली पुलिस को अलर्ट किया. साथ ही शहर क्षेत्र के तमाम छोटे-बड़े नाई की दुकानों पर दबिश देकर उपद्रवियों की तलाश करने का निर्देश जारी किया गया है. जिसके बाद नगर कोतवाली पुलिस ने शहर की सैलून की दुकानों पर उपद्रवियों की तलाश शुरू कर दी.

16 दिसम्बर को हुई हिंसा को लेकर कुछ दिन पहले 110 लोगों के पोस्टर जारी किए गए थे और भी फोटो जारी करने के प्रोसेस में हम लोग हैं. सूचना मिली थी कुछ लोग दाढ़ी, बाल कटवाकर हुलिया बदल रहे हैं. इसके लिए सभी नाई की दुकानों पर अभियान चलाकर चेकिंग की गई है.
-अनुराग आर्य, एसपी मऊ

ABOUT THE AUTHOR

...view details