उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊः मुख्तार अंसारी के करीबी सहित 25 अपराधियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट - मछली माफिया

यूपी के मऊ जिले में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी गैंग लीडर मछली माफिया सहित छह लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साथ ही 19 अन्य अपराधियों पर भी गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है.

etv bharat
एसपी घुले सुशील चंद्रभान.

By

Published : Oct 10, 2020, 6:17 AM IST

मऊः जिले के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी गैंग लीडर मछली माफिया सहित छह लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साथ ही 19 अन्य अपराधियों पर भी गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है. शुक्रवार को पुलिस ने जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में FIR दर्ज कराई. कुल 25 अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.

पिछले दो दशक से मछली के अवैध कारोबार में जुड़े श्यामलाल सोनकर उर्फ लल्लू सोनकर के खिलाफ गैंग चलाने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. इन लोगों का सीधा संबंध मऊ के बाहुबली मुख्तार अंसारी से जुड़ा है. आरोप है कि अवैध मछली कारोबार में कमाई का आधा हिस्सा मुख्तार अंसारी के पास पहुंचता था.

प्रदेश में चल रहे माफियाओं के खिलाफ अभियान के तहत इस मछली माफिया के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. इस पूरे संबंध में पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि मछली के व्यवसाय में मुख्तार अंसारी के करीबी व गैंग लीडर श्याम लाल सोनकर सहित छह लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. साथ ही जनपद में अन्य अपराध से जुड़े 19 लोगों के खिलाफ भी गैंगस्टर एक्ट में नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है. किसी भी दशा में अपराधियों को अपराध रोकने में मऊ पुलिस हर संभव कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details