मऊ: जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के भीटी मोहल्ले में बुधवार को शराब की दुकान खुलने का विरोध कर रही महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. मौके पर चार थाने की फोर्स और एक गाड़ी पीएससी फोर्स पहुंची थी. धरना प्रदर्शन के दौरान नेशनल हाईवे को महिलाओं ने घंटों तक जाम रखा.
शराब की दुकान का किया विरोध, पुलिस हिरासत में ली गई महिलाएं - सिटी मजिस्ट्रेट एसके सचान
मऊ में शराब की दुकान खुलने का विरोध कर रही महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. आरोप है कि पुलिस ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं को जबरदस्ती गाड़ी में बैठा कर पुलिस लाइन ले गई.
मंगलवार को भी आबादी की जमीन में जबरदस्ती शराब की दुकान खोलने को लेकर महिलाओं ने विरोध किया था. महिलाओं ने चेतावनी दी थी कि 24 घंटे के अंदर अगर दुकान नहीं हटी तो सड़क जाम करेंगे. प्रशासन का दावा है की जमीन सरकारी है और कुछ लोग अनावश्यक विरोध कर रहे थे, जिसमें 10 महिलाएं भी शामिल हैं. सभी महिलाओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है. आरोप है कि पुलिस ने जबरदस्ती प्रदर्शन कर रही महिलाओं को गाड़ी में बैठा कर पुलिस लाइन ले गई. सिटी मजिस्ट्रेट एसके सचान ने बताया अवैध तरीके से कुछ लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. संविधानिक कार्रवाई के तहत उन्हें हिरासत में लिया गया है.