मऊ: जिले की सदर विधानसभा के बसपा विधायक मुख्तार अंसारी के शूटर और भू-माफिया बृजेश सोनकर की सम्पत्ति को पुलिस ने सोमवार को मुनादी के बाद कुर्क कर दिया है. पुलिस ने बृजेश सोनकर के घर नगर कोतवाली क्षेत्र के मठिया टोला मोहल्ले में जाकर 60 लाख 15 हजार रुपये की सम्पत्ति की कुर्की की. इस दौरान दो चार पहिया वाहन, दो मोटरसाइकिल और जमीन को जब्त करने की कार्रवाई की गई.
मऊ: मुख्तार अंसारी गिरोह के शूटर बृजेश सोनकर की संपत्ति कुर्क
यूपी के मऊ जिले में बसपा विधायक मुख्तार अंसारी के शूटर और भू-माफिया बृजेश सोनकर की सम्पत्ति को पुलिस ने सोमवार को मुनादी के बाद कुर्क कर दिया. इस दौरान पुलिस ने 60 लाख 15 हजार रुपये की सम्पत्ति कुर्क किए जाने की कार्रवाई की.
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि जिले में मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर व चिन्हित भू-माफिया बृजेश सोनकर की सम्पत्ति को जब्त किया गया है. इसकी सम्पत्ति लगभग 60 लाख रुपये है, जिसमें नगर के भुजौटी मोहल्ला स्थित एक भूमि है, दो चार पहिया वाहन और 02 मोटरसाइकिलें हैं. साथ ही ये चयनित भू-माफिया है, जिसके द्वारा वर्ष 2019 में एक व्यक्ति के भूमि पर कब्जा किया गया था. इसके संबंध में मुकदमा भी दर्ज किया गया था. वर्ष 2010 में दक्षिण टोला थाना क्षेत्र में एक हत्या के मामले में मुख्तारी अंसारी के साथ सहअभियुक्त भी है. इसी प्रकार वर्ष 2019 में भी एक शख्स की हत्या की गई थी, जिसके बाद इसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया गया था. वहीं अब जनपद पुलिस के द्वारा कुर्की की कार्रवाई की गई है.
वहीं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने यह भी साफ कर दिया कि आऩे वाले दिनों में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के सम्पत्ति की कुर्की की जाएगी. चाहे वह किसी भी अपराध और अपराधिक गैंग से जुड़े हों. वहीं लगातार जनपद पुलिस के द्वारा अपराधियों पर गुंडा और गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया जा रहा है.