मऊ: जिले के कोपागंज थाने के बख्तावरगंज पुल के पास से दो इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गये. दोनों बदमाश सालों से पुलिस की गिरफ्त से दूर थे. इसके ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित था. इन दोनों बदमाशों ने प्रधान पद के चुनाव की रंजिश को लेकर फायरिंग और मारपीट की घटना को अंजाम दिया था.
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि थाना कोपागंज की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को 25-25 हजार के इनामी अपराधी अंकुर राय और मनीष राय को गिरफ्तार किया. दोनों ही थाना क्षेत्र के सहरोज गांव के निवासी है. 6 मई को दोनों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ग्राम प्रधान पद के चुनाव की रंजिश को लेकर ग्राम सहरोज के प्रधान प्रतिनिधि योगेश के साथ मार- पीट की थी. जिसके बाद से ये फरार चल रहे थे. गिरफ्तारी नहीं होने पर 12 मई को 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया.