मऊः मधुबन तहसील मुख्यालय पर सोमवार को धारा 144 का उल्लंघन कर सपा कार्यकर्ता आमरण अनशन करने जा रहे थे. तभी तहसील प्रशासन ने अनशन को समाप्त करने का आदेश दिया, लेकिन सपा कार्यकर्ताओं ने अनशन नहीं खत्म किया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस चार लोगों को गिफ्तार कर थाने ले गई और संबधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की.
आदेश के बाद भी नहीं माने सपा कार्यकर्ता
समाजवादी पार्टी से जिला पंचायत सदस्य सुभाष यदुवंशी की अगुवाई में सोमवार को सपा कार्यकर्ता बिजली विभाग में भष्ट्राचार के खिलाफ आमरण अनशन करने जा रहे थे. कोरोना वायरस के कारण जनपद में धारा 144 लागू है. इसलिए तहसील प्रशासन से अनशन करने से मना किया. लेकिन सपा कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक अधिकारियों की बात नहीं मानी. जिसके बाद थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और सुभास यदुवंशी समेत डॉ. खुर्शीद अहमद, बृजेश कुमार मौर्य और हरीन्द्र वनवासी को गिरफ्तार कर थाने ले गई.