मऊ: जिले के मोहम्मदाबाद गोहाना कोतवाली क्षेत्र की घटना है. पिछले 12 जनवरी की सुबह सपा नेता और पूर्व प्रधान बिजली यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले सुपारी किलर को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल, कारतूस और बाइक को बरामद किया है.
एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली बॉर्डर पट्टी के पास से मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त गिरफ्तार किया, जबकि दूसरा साथी फरार होने में सफल रहा. गिरफ्तार अभियुक्त रविंद्र घोसी कोतवाली के रसूलपुर गांव का निवासी है, जबकि फरार आरोपी लालू यादव आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाने के कपार गढ़ गांव निवासी है. फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लग गई है.
मऊ: सपा नेता का हत्यारा सुपारी किलर गिरफ्तार, साथी फरार - बिजली यादव का हत्यारा गिरफ्तार
यूपी के मऊ में सपा नेता और पूर्व प्रधान बिजली यादव के हत्यारे सुपारी किलर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस फरार चल रहे आरोपी की जांच-पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल, कारतूस और बाइक को बरामद किया है.
![मऊ: सपा नेता का हत्यारा सुपारी किलर गिरफ्तार, साथी फरार police arrested one accused in mau](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:08:23:1594125503-up-mau-02-suparikillerarrested-visualandbyte-up10040-07072020175948-0707f-02473-891.jpg)
1 लाख रुपये की ली थी सुपारी
पूछताछ में आरोपी रविंद्र यादव ने बताया कि 12 जनवरी को एक लाख रुपये में लालू यादव ने साथ मिलकर अनिल यादव के कहने पर सपा नेता और पूर्व प्रधान बिजली यादव की गोली मारकर हत्या की थी. अनिल यादव और सपा नेता के बीच जमीन का विवाद था. इसको खत्म करने के लिए अनिल यादव ने 1 लाख रुपये की सुपारी दी. इसके बाद 12 जनवरी को सपा नेता सुबह टहलने के लिए निकले. इस दौरान एकांत देखकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके अलावा आरोपी ने बताया कि हमारे गिरोह में 5 सदस्य हैं. लूट और भाड़े पर हत्या करने का काम करते हैं.
पिछले दिनों पुलिस मुठभेड़ के दौरान 3 साथी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. इसके बाद पुलिस ने सपा नेता बिजली यादव के हत्यारे को गिरफ्तार किया है.अभी लालू यादव पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जिसकी तलाश पुलिस टीम कर रही है.
-त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक