उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊः चेकिंग के दौरान तीन सुपारी किलर सहित चार बदमाश गिरफ्तार - मऊ पुलिस

मऊ पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन सुपारी किलर सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास अवैध पिस्टल, तमंचा सहित अन्य सामान भी बरामद किया है.

etv bharat
चेकिंग के दौरान चार बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jul 31, 2020, 9:45 AM IST

मऊःपुलिस ने मधुबन थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि एक युवक इंद्रसेन चौहान का उसी गांव के बब्बन चौहान से विवाद चल रहा था.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी

जिसके चलते इंद्रसेन चौहान ने बब्बन चौहान की हत्या करवाने के लिए तीन सुपारी किलर को बुलाया था. पुलिस ने चेकिंग के दौरान इंद्रसेन चौहान सहित तीन अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस द्वारा पकड़े गए तीन बदमाश अन्य जनपदों के रहने वाले हैं. जिसमें अवध नारायण सिंह अयोध्या का टॉप 10 का सुपारी किलर है. अवध नारायण सिंह पर कई जनपदों में 13 मुकदमे पंजीकृत हैं. इसके अलावा दयानन्द सिंह पर 7 मुकदमें हैं, जो आजमगढ़ का रहने वाला है और रवि उर्फ रविशंकर पर 2 मुकदमा दर्ज हैं. पुलिस द्वारा पकड़ा अपराधी रवि बाराबंकी के रहने वाला है.

चेकिंग के दौरान चार अपराधी पकड़े गए हैं, इनके पास से एक पिस्टल, दो तमंचा, चार जिंदा कारतूस व एक बाइक बरामद हूई है. इन अभियुक्तों में से अवध नारायण सिंह टॉप 10 अपराधी है, इसके ऊपर अयोध्या में 13 मुकदमें पंजीकृत हैं. दयानन्द सिंह पर 7 मुकदमें हैं, वहीं रवि उर्फ रविशंकर पर 2 मुकदमा दर्ज हैं. ये तीनों सुपारी किलर हैं पुलिस ने रोड चेंकिग के दौरान इन्हें पकड़ा है. इन शातिर अपराधियों को इंद्रसेन चौहान ने बुलाया था.
- त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक

इसे पढ़ें- कानपुर : पुलिस को चमका देकर बिकरु कांड के इनामी अपराधी ने किया कोर्ट में सरेंडर

ABOUT THE AUTHOR

...view details