उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार

मऊ जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र में पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रावाई के दौरान एक 25 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा है. बीते 6 माह से बदमाश पुलिस को चकमा दे रहा था.

सांकेतिक इमेज
सांकेतिक इमेज

By

Published : Jan 8, 2021, 12:30 PM IST

मऊ: जनपद में बुधवार की बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. मामला मधुबन थाना क्षेत्र के दुबारी गांव का है. मुठभेड़ के दौरान के दौरान दोनो तरफ से फायरिंग हुई. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस और एसटीएफ की टीम के संयुक्त अभियान से कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश रामसागर यादव को दबोच लिया. रामसागर यादव सुलतानपुर जिले का रहने वाला है. इनामी बदमाश रामसागर के विरुद्ध विभिन्न थानों में 6 हत्याओं सहित 28 मुकदमे दर्ज हैं. लगभग 6 माह पूर्व भाजपा नेता की हत्या करने की सुपारी लेने के मामले में पुलिस बदमाश को तलाश कर रही थी.

हत्या की सुपारी लेने के मामले में पुलिस कर रही थी तलाश

पुलिस के अनुसार, मऊ जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र में आरोपी रामसागर यादव ने एक बीजेपी नेता की हत्या करने के लिए सुपारी ली थी. मधुबन थाना क्षेत्र के धूस दुबारी निवासी एक भाजपा नेता की हत्या के लिए सुपारी ली थी. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने तत्परता से इस मामले पर कार्रवाई की. पुलिस ने सुपारी लेने के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया था. इसी मामले में पुलिस को सुलतानपुर जनपद के नवासी रामसागर यादव की तलाश थी.

रामसागर यादव काफी समय से फरार चल रहा था. बीते नवंबर माह में उसके ऊपर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था. इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार की रात दुबारी में अपराधी की घेराबंदी की. पुलिस की घेराबंदी के दौरान बदमाश रामसागर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 6 माह के फरार बदमाश को दबोच लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details