मऊ: रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों को फिट रखने के लिए एसपी ने फिट इंडिया मुहिम को आगे बढ़ाया. फिट इंडिया के तहत पुलिस के जवानों ने योगा करने के साथ ही मानसिक तनाव से निपटने के लिए समुचित व्यायाम और कसरत भी की. इतना ही नहीं पुलिस विभाग ने असलहों को साफ कर फायरिंग का भी अभ्यास किया.
मऊ: फिट इंडिया मुहिम से जुड़ी पुलिस, दंगा नियंत्रण उपकरण का भी किया अभ्यास - mau news today
उत्तर प्रदेश के मऊ में पुलिस कर्मियों को फिट इंडिया मुहिम से जोड़ा गया. वहीं मुहिम के तहत पुलिस के जवानों ने योगा किया और साथ ही मानसिक तनाव से निपटने के लिए व्यायाम और कसरत भी की.
![मऊ: फिट इंडिया मुहिम से जुड़ी पुलिस, दंगा नियंत्रण उपकरण का भी किया अभ्यास](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4357334-thumbnail-3x2-mau.bmp)
पुलिस कर्मियों ने अपनायी फिट इंडिया मुहिम .
पुलिस ने अपनाई फिट इंडिया मुहिम.
पुलिस कर्मियों ने अपनाई फिट इंडिया की मुहिम
- पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों ने पीएम के फिट इंडिया मुहिम को आगे बढ़ाने का प्रयास शुरू किया.
- पीएम के फिट इंडिया के तहत सभी को व्यायाम और मानसिक तनाव से निपटने के लिए योगा करने की बात कही थी.
- एसपी का कहना है कि फिट इंडिया मुहिम के तहत पुलिस को भी जोड़ा गया है.
- पुलिस के जवान ज्यादातर घर से बाहर रहकर ड्यूटी करते हैं, इसलिए उनका फिट रहना बहुत आवश्यक है.
- जवानों ने असलहों को भी साफ कर हवाई फायरिंग की और समस्या से निपटने के लिए खुद को तैयार किया.
- जवानों को ट्रियरगैस गन से फायर कराया गया, साथ ही पुलिस कर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरण का भी अभ्यास कराया गया.
पीएम की तरफ से फिट इंडिया मुहिम को शुरु किया गया है. इसी के तहत पुलिस को भी जोड़ा गया है. क्योंकि पुलिस की नौकरी में तनाव बहुत ज्यादा रहता है. कभी-कभी 24 घंटे ड्यूटी करनी पड़ती है, इसलिए सबसे जरुरी है कि फिटनेस अच्छी रहे. इसके साथ ही अगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस कर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरण का भी अभ्यास कराया गया.
-अनुराग आर्य, एसपी