उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर मऊ में अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर - मऊ खबर

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर मऊ में भी पुलिस प्रशासन अलर्ट है. बता दें, 5 अगस्त को भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या पहुंच रहे हैं. इसको लेकर मऊ में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है.

भूमि पूजन को लेकर पुलिस अलर्ट.
राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर मऊ में अलर्ट.

By

Published : Aug 4, 2020, 8:32 PM IST

मऊ :बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होने जा रहा है. इसको लेकर मऊ में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. जिले के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर है. साथ ही ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है.

राम मंदिर निर्माण को लेकर चारों तरफ उत्साह है. इस उत्साह के बीच कोई अनहोनी ना होने पाये, इसके लिए पुलिस प्रशासन पुरी तरह से तैयार है. इसी के तहत शहर क्षेत्र में पुलिस कर्मियों ने ड्रोन कैमरा उड़ाकर शहरी क्षेत्र का जायजा लिया. इस दौरान मिर्जाहादिपुरा चौक के पास एक घर की छत पर ईंट रखे हुए मिले, जिसे तत्काल प्रभाव से हटवाया गया. इस दौरान सिओ सिटी नरेश कुमार ने बताया कि आयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करने प्रधानमंत्री मोदी आ रहे हैं. इसी के तहत जनपद को हाई अलर्ट जोन में रखा गया है.

सीओ सिटी ने कहा कि नगर कोतवाली, सरायलखंशी थाना और दक्षिण टोला थाना क्षेत्र में 5 अगस्त को पुलिसकर्मियों के साथ पीएससी के जवान भी तैनात रहेंगे. ड्रोन कैमरा के माध्यम से अराजकतत्वों पर नजर रखी जायेगी. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details