मऊ : 2017 के विधानसभा चुनावों के दौरान पीएम मोदी मऊ में जनसभा करने आए थे. उस दौरान उन्होंने मऊ सदर सीट से महेंद्र राजभर को 'कटप्पा' बताकर 'बाहुबली' मुख्तार अंसारी के खिलाफ वोट मांगा था. तब वह 'कटप्पा' भाजपा के सहयोगी दल सुभासपा का प्रत्याशी था, लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में वहीं 'कटप्पा' भाजपा के प्रत्याशी हरिनारायण राजभर के खिलाफ चुनाव लड़ रहा है.
- पीएम मोदी ने महेंद्र राजभर को 'कटप्पा' और जेल में बंद बसपा उम्मीदवार मुख्तार अंसारी को बाहुबली बताया था.
- पीएम ने कहा कि महेंद्र कटप्पा हैं और फिल्म में बाहुबली का सब कुछ समाप्त कर दिया था, उसी प्रकार से इस कटप्पा का दम दिखाई देगा.
- बहरहाल कटप्पा बाहुबली मुख्तार को हरा नहीं पाए, लेकिन कटप्पा नाम से प्रसिद्ध हो गए.