एटीएस और मऊ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, PFI सदस्य को किया गिरफ्तार - मऊ में PFI सदस्य गिरफ्तार
![एटीएस और मऊ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, PFI सदस्य को किया गिरफ्तार एटीएस और मऊ पुलिस की बड़ी कार्रवाई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16671952-thumbnail-3x2-img-kanpurdffd.jpg)
17:42 October 17
मऊ: PFI के लिए काम करने वाले नासिर कमाल को आजमगढ़ की एटीएस ने मऊ पुलिस की सहयोग से गिरफ्तार किया है. एटीएस की टीम ने पीएफआई सदस्य नासिर कमाल को मऊ जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के प्रेमारराय मोहल्ला से गिरफ्तार किया है.
पकड़ा गया आरोपी लखनऊ के मस्जिदों में कई बार प्रतिभाग कर चुका है. नासिर कमाल 4 भाषाओं को जानता है, उर्दू, हिंदी, अरबी और अंग्रेजी भाषाओं में उसे महारत हासिल है. अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि आजमगढ़ एटीएस के जांच में मऊ का पीएफआई सदस्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.