मऊ: जिले में सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूर्वांचल राज्य सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही मांग को पूरा करने के लिए राज्यपाल और प्रदेश सरकार से भी गुहार लगाई.
मऊ: सुभासपा कार्यकत्ताओं ने पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर किया प्रदर्शन - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश के मऊ में सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया. लोगों ने पूर्वाचल राज्य बनाने की मांग की.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि धरना प्रदर्शन पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर चल रहा है. धरना प्रदर्शन के माध्यम से सामाजिक न्याय समिति को रिपोर्ट लागू करने, पूर्वांचल राज्य का गठन जैसे अन्य मुद्दों की मांग की जा रही है. लोगों का कहना है कि पूर्वांचल राज्य बनाये जाने की मांग वर्षों से की जा रही है. इसलिए सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी लगातार पूर्वांचल राज्य बनाने की मांग कर रहा है, लेकिन राज्य बनाने की दिशा में कोई कार्य होता नहीं दिख रहा है. लोगों का मानना है कि अगर अलग राज्य बन जाता है तो विकास की गंगा बहने लगेगी.