मऊ : जनपद के मधुबन तहसील में गोंड जाति के लोगों को अब तक अनुसूचित जाति/ जनजाति की श्रेणी में शामिल नहीं किया जा सका है. इसके चलते इन्हें जाति प्रमाणपत्र भी जारी नहीं हो सका है. जाति प्रमाणपत्र के अभाव में समाज के लोग पंचायत चुनाव में नामांकन नहीं कर पा रहे हैं. इसे लेकर शनिवार को मधुबन तहसीलदार कार्यालय के सामने समाज के लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया. मौके पर कार्यालय में तहसीलदार मौजूद नहीं मिले. स्थानीय पुलिस ने समझा-बुझाकर इन लोगों के तहसील परिसर से वापस किया.
यह भी पढ़ें :उत्तर प्रदेश : फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में मुख्तार अंसारी को मिली जमानत
जनपद के मधुबन तहसील के लोग वंचित
बता दें कि गोंड जाति के लोग वर्षों से अनुसूचित जाति/ जनजाति में सम्मिलित होने के लिए आंदोलन कर रहे हैं. विडंबना यह है कि बगल के जनपद में कई तहसीलों में गोंड जाति को अनुसूचित जनजाति में सम्मिलित किया गया है लेकिन जनपद के मधुबन तहसील में इस जाति के लोग अब भी इससे वंचित हैं.