मऊ: कोविड 19 की इस लड़ाई में सफाई कर्मचारी पूरी तन्मयता से अपने काम पर लगे हुए हैं. लॉकडाउन में दूसरों की सुरक्षा के लिए घरों से बाहर निकल रहें. सफाई कर्मचारियों की इस मेहनत और लगन को देखते हुए जिले के लोगों ने उन पर फूलों की वर्षा की. इसके साथ ही उन्हें मास्क और साबुन भी वितरित किए.
मऊ: सफाई कर्मचारियों पर बरसाए गए फूल, किया गया उत्साहवर्धन - कोरोना वारियर्स
लॉकडाउन के दौरान सफाई कर्मचारियों के सम्मान की खबरें सामने आ रही हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को यूपी के मऊ से खबर सामने आई है. यहां लोगों सफाई कर्मचारियों पर फूलों की बारिश कर उनका सम्मान किया. साथ ही सभी को मास्क और साबुन वितरित किए.
सारहु मुहल्ले के लोगों का कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए सफाई कर्मचारी अपने घरों से बाहर निकल कर हमारे मोहल्ले को साफ कर रहें हैं. सफाई के साथ-साथ दवा का छिड़काव कर रहें हैं, ताकि किसी भी प्रकार की गंदगी न हो और हम बीमारी से बच सकें.
ऐसे में इन कोरोना वारियर्स की लगन और सेवा भाव को देखते हुए हम सभी ने माला पहनाकर और पुष्प वर्षा कर उनका उत्साहवर्धन किया. साथ ही आभार जताया कि इस संकट की घड़ी में हमारे लिए अपने घरों से निकलकर सफाई में लगें हुए हैं.