मऊ: जिले में घोसी कोतवाली के माउरबोझ गांव की रहने वाली एक महिला लॉकडाउन के दौरान पिछले 10 दिनों से अपने बच्चे के बेहतर इलाज के लिए पैदल ही भटक रही है. गुरुवार को महिला ने पुलिस से न्याय और बच्चे के बेहतर इलाज की गुहार लगाई. पुलिस ने महिला के बच्चे को जिला मुख्यालय स्थित एक चिकित्सक के यहां भर्ती कराया.
बच्चे के इलाज के लिए भटक रही मां
महिला इन्दू देवी ने बताया कि उन्होंने दस दिन पूर्व क्षेत्र के रघौली बाजार स्थित डॉ. आरके यादव के राधिका मेडिकल हॉस्पिटल में अपने बच्चे को इलाज के लिए भर्ती कराया था. बाद में बच्चे के शरीर में सूजन के साथ ही तमाम प्रकार की दिक्कतें आनी शुरू हो गईं. अभी वह किसी अन्य डॉक्टर की तलाश कर रही हैं, लेकिन लॉकडाउन के दौरान उन्हें चिकित्सक नहीं मिल रहे हैं.