उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: बुखार, खांसी की दवा लेने वाले मरीजों को देना होगा पूरा विवरण - mau latest news

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में मेडिकल स्टोर पर बुखार, खांसी की दवा लेने वाले लोगों को अपना विस्तृत विवरण देना होगा. इसके लिए सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. इस नंबर का प्रयोग सिर्फ प्राइवेट फार्मासिस्ट, आशा बहुएं, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ही कर सकेंगे.

 people will gave to detail in medical store
लोगों को मेडिकल स्टोर पर डिटेल देना होगा

By

Published : Jun 11, 2020, 6:13 PM IST

मऊ:कोरोना के लक्षण वाले सभी मरीजों को सरकारी अस्पताल तक लाने के उद्देश्य से सरकार ने एक और हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5146 जारी किया है. यह हेल्पलाइन नंबर पहले सिर्फ मेडिकल स्टोर संचालकों के पास था. लेकिन अब यह नंबर फार्मासिस्ट, आशा कार्यकत्रियों, एएनएम और आंगनबाड़ी वर्कर्स को भी दिया गया है.

लोगों को मेडिकल स्टोर पर डिटेल देना होगा

जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सतीश चन्द्र सिहं ने बताया कि कोरोना के संक्रमण पर अंकुश तभी लगाया जा सकता है, जब इसके लक्षण वाले किसी भी व्यक्ति को तुरंत अस्पताल लाया जाए. इसके साथ ही उसका टेस्ट हो और अगर पाजिटिव है, तो तुंरत इलाज शुरू किया जा सके.

अब मेडिकल स्टोर पर जो भी बुखार, खांसी की दवा लेने जाएगा, मेडिकल स्टोर के फार्मासिस्ट उस व्यक्ति की डिटेल लेंगे. इसके साथ ही मेडिकल फार्मासिस्ट को यह जानकारी हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5146 पर देनी होगी. इससे मेडिकल टीम उस शख्स को फालोअप कर सकेगी. इसके साथ ही यदि वह व्यक्ति पॉजिटिव पाया जाता है तो, उसका इलाज करवाया जाएगा.

यह हेल्पलाइन नंबर आम जनता के लिए नहीं है. इस पर प्राइवेट फार्मासिस्ट के अलावा आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी वर्कर्स भी काल कर सकेंगी. आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी अपने संपर्क में आए किसी भी बुखार, खांसी के लक्षण वाले व्यक्ति के बारे में हेल्पलाइन पर सूचित कर सकेंगी. आम जनता के लिए पहले से ही हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5145 मौजूद है. इस पर लोग अपनी समस्या बता सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details