उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ सीट पर बाहुबली के बेटे के सामने खड़े प्रत्याशी को जान से मारने की धमकी, शिकायत पर सुरक्षा मिली - धनंजय मिश्रा नगर क्षेत्राधिकारी

मऊ की सदर विधानसभा से बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे के खिलाफ पीस पार्टी के प्रत्याशी मुनव्वर अली को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस प्रशासन ने मुनव्वर अली को सुरक्षा मुहैया कर दी है.

ETV BHARAT
बाहुबली के बेटे

By

Published : Feb 19, 2022, 10:52 PM IST

मऊःजनपद के सदर विधानसभा 356 से प्रत्याशी मुनव्वर अली उर्फ मुर्गा को नामांकन वापस लेने के लिए धमकाया जा रहा है. मुनव्वर अली ने पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा की गुहार लगाई. वहीं धमकी मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई कर रही है. मुनव्वर अली को पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा मुहैया करा दी गई है. वहीं, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश भी दे दिए हैं.


आपको बता दें कि मऊ सदर से विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के सामने चुनाव लड़ रहे पीस पार्टी के प्रत्याशी मुनव्वर उर्फ मुर्गा को जान से मारने की धमकी मिली है. उसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. मुनव्वर मुर्गा सदर विधानसभा 353 के पीस पार्टी के प्रत्याशी हैं.

यह भी पढ़ेंः आधी आबादी के साजो-सामान के लिए मशहूर फिरोजाबाद में आजतक नहीं बनी कोई महिला विधायक

मुनव्वर अली ने बताया कि सामने विधायक मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी और बीजेपी के प्रत्याशी अशोक सिंह और बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं. उनका का कहना है कि लगातार मुझे फोन के माध्यम से पर्चे उठाने की धमकी दी जा रही है. कहा जा रहा है कि तुम 25 साल से लोगों की सेवा करने वाले भाई के खिलाफ आप चुनाव लड़ रहे हैं. कहीं बीजेपी से आपको पैसा तो नहीं मिला है.

वहीं, धनंजय मिश्रा नगर क्षेत्राधिकारी का कहना है कि मुनव्वर पीस पार्टी के प्रत्याशी हैं उनको धमकी दी गई है. इस मामले में उन्होंने कुछ रिकॉर्डिंग ऑडियो खोजे हैं, जिसकी जांच की जा रही है. फिलहाल इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है और उनको सुरक्षा प्रदान की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details