मऊः ग्राम पंचायत चुनाव 2021 की घोषणा जल्द ही चुनाव आयोग करने वाला है. जिसको लेकर गांवों की चौपालों में कौतुहल बना हुआ है. शासन ने मऊ के केवल जिलापंचायत अध्यक्ष की सीट पर आरक्षण की घोषणा की है. जिले में अध्यक्ष की सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हो गयी है, जबकि 34 सदस्यों की सीट पर सबकी नज़र टिकी है. हालात ये है कि गांव के बाजार और चौराहे यहां तक कि कस्बों में भी पंचायत चुनाव को लेकर चर्चाओं का दौर चल रहा है.
13 ग्राम पंचायत नगर में हो गये शामिल
जिले में तीन नये नगर पंचायत चिरैयाकोट, मधुबन और कुर्थीजाफ़रपुर बने हैं. इनमें 13 ग्राम पंचायतें शामिल हो गयी हैं. ऐसे में 2015 में 684 ग्राम पंचायतों में चुनाव हुये थे. लेकिन नये परिसीमन से 13 सीटें कम हो गयी हैं. इस बार 671 सीट पर ग्राम प्रधान चुने जायेंगे.