मऊ: प्राथमिक विद्यालय से सटा पंचायत भवन बना खंडहर, हादसे को दे रहा दावत
मऊ जिले के परदहां विकासखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय रकौली से सटा पंचायत भवन अनदेखी के चलते जर्जर हो चुका है. इस पंचायत भवन में अब जहरीले जानवरों ने डेरा बना लिया है. इसको लेकर प्रधानाध्यापक का कहना है कि मामले की शिकायत प्रशासन के अधिकारियों से की गई, लेकिन केवल आश्वासन ही मिलता है.
खंडहर में तब्दील पंचायत भवन
मऊ: जनपद के परदहां विकासखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय रकौली उत्तर प्रदेश के सबसे सुंदर विद्यालयों में स्थान रखता है, लेकिन विद्यालय के गेट से लगा खण्डहर पंचायत भवन हर पल खतरे को दावत दे रहा है. वहीं आए दिन इस जर्जर भवन से जहरीले जानवर निकलते रहते हैं, जिसके कारण यहां पढ़ने वाले बच्चों के लिए खतरा बना रहता है.
वहीं प्रधानाध्यापक सतीश सिंह ने बताया कि पंचायत भवन काफी पुराना है. पंचायत भवन के खस्ता हाल के चलते स्कूल के लिए भी काफी खतरा बना रहता है. 2012 से इसकी मरम्मत करता रहता हूं, जब स्कूल की पेंटिग होती है तो इसका भी रंगरोधन होता है, लेकिन यह इतना जर्जर हो चुका है कि सांप और बिच्छुओं का डेरा बन गया है. इस समय तो बच्चे नहीं आते हैं लेकिन दो सप्ताह के अंदर दो बार यहां से सांप निकल चुके हैं. प्रधानाध्यपक ने बताया कि इस समस्या को लेकर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान और सचिव सभी से कहा जा चुका है, लेकिन सभी आश्वासन देते हैं और कोई निर्माण कार्य नहीं कराया गया. यहां किसी दिन कोई अनहोनी न हो जाए, इसका डर हमेशा लगा रहता है.