उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उपन्यास सम्राट प्रेमचंद की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन - गोष्ठी और कवि सम्मेलन का आयोजन

मुंशी प्रेमचंद की जयंती के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश के मऊ में गोष्ठी और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. गोष्ठी में मुरारीलाल केडिया, डॉ. अलका राय, डॉ. श्रीनाथ खत्री, डॉ. कमलेश राय ने भी अपने विचार रखे.

कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद

By

Published : Aug 1, 2019, 4:38 PM IST

मऊः देश के विभिन्न हिस्सों में कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनाई गई. जनपद मऊ में भारत विकास परिषद द्वारा गोष्ठी एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में साहित्य प्रेमियों और बुद्धिजीवियों ने प्रेमचंद की रचनाओं पर चर्चा की.

उपन्यास सम्राट प्रेमचंद की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन
गोष्ठी में पूर्व प्राचार्य डॉ. मान्धाता राय ने कही ये बातें-
  • प्रेमचंद की रचनाएं उस समय का यथार्थ चित्रण करती थीं जो आज भी प्रासंगिक हैं.
  • प्रेमचंद अपनी रचनाओं में सामंतवाद और शोषण का विरोध करते थे.
  • मनुष्य को मनुष्य बनाए रखने के लिए प्रेमचंद तब तक प्रासंगिक हैं जब तक मनुष्यता आवश्यक है.
  • प्रेमचंद ने रचनाओं के माध्यम से भ्रष्टाचार का भी चित्रण किया है.
  • प्रेमचंद प्रगतिशील थे, लेकिन प्रगतिवादी नहीं, वो किसी विचारधारा से बंधे नहीं थे बल्कि समाज में शोषण और बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details