मऊ: जिले में कोरोना महामारी के कारण हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर जनपद में वापस आए हैं. इनको किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए आर्थिक मदद के साथ ही तमाम प्रकार की योजनाओं से जोड़ा जा रहा है.
मऊ: 18 हजार से अधिक प्रवासी मजदूरों के खाते में भेजे गए 1-1 हजार रुपए - migrants labourers
मऊ जिले में कोरोना महामारी के चलते 45,974 प्रवासी मजदूर गृह जनपद आए हैं. इनमें से 18,695 मजदूरों के खाते में 1 हजार रुपये भेजा गया है. 27,279 मजदूरों के खाते में अभी राशि भेजी जा रही है.
लॉकडाउन के समय से लेकर अभी तक प्रशासन इनकी मदद करने में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में 45,974 प्रवासी मजदूरों के बैंक खाते में एक हजार रुपये भेजा जा रहा है. अभी तक 18,695 मजदूर के खाते में राशि पहुंच चुकी है.
जनपद में 45,974 मजदूरों को चिंन्हित किया गया है, जो लॉकडाउन के समय ही कोरोना महामारी के कारण अपने जनपद आए हैं. ऐसे मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के साथ ही सरकार ने उनको राशन के साथ-साथ आर्थिक मदद पहुंचाने का बीड़ा उठाया है.
जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने दी जानकारी
सरकार के इस बड़े कदम से मजदूरों को लाभ हुआ और उनके खाते में 1-1 हजार रुपये की राशि भेजी गई. शासन के निर्देशन में 1 हजार की राशि भेजने की कवायद शुरू हो गई है. जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि जिले में कुल प्रवासी मजदूरों की संख्या 45,974 है, जिसमें से 18,695 मजदूरों के खाते में 1 हजार रुपये भेजा गया है. 27,279 मजदूरों के खाते में अभी राशि भेजी जा रही है.