मऊ: कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले से 501 कोरोना संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए बीएचयू भेजे गए थे, जिसमें 424 की रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में एक कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. बाकी के 423 सैंपल निगेटिव आए हैं. हॉटस्पॉट क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रही है.
मऊ: कोरोना पॉजिटिव एक मरीज की पुष्टि, 424 की रिपोर्ट निगेटिव - covid 19 india status
यूपी के मऊ से कोरोना संदिग्ध लोगों का सैंपल जांच के लिए बीएचयू भेजा गया था. इन सैंपल्स की रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें एक कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है.
रिपोर्ट में कोपागंज क्षेत्र का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसका इलाज आजमगढ़ के पीजीआई में चल रहा है. युवक के सम्पर्क में जितने लोग आए थे, सभी को क्वारंटाइन कर उनका सैंपल जांच के लिए भेजा दिया गया था. जांच के बाद सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया है.
स्वास्थ्य विभाग, राजस्व और पुलिस की टीम ने 5994 घरों के 40925 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की है. स्क्रीनिंग के दौरान कोई भी संदिग्ध नहीं मिला, जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की रैपिड टीम लगातार भ्रमण कर रही है और जिले में कहीं भी संदिग्ध मिल रहा है तो उसका सैंपल ले रही है.