मऊ:कोपागंज के दौलतपुर गांव का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है. कोपागंज के दोस्तपुरा इलाके के चार मोहल्लों को हाटस्पॉट के तहत सील किया गया है. 30 स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है. स्वास्थ्य टीम, सफाई कर्मचारी और राजस्व टीम के अलावा किसी भी व्यक्ति को जाने की परमिशन नहीं है.
मऊ: कोपागंज हॉटस्पॉट पूरी तरह सील, एक-एक व्यक्ति की हो रही स्क्रीनिंग - मऊ समाचार
यूपी में मऊ के कोपागंज के दौलतपुर गांव का युवक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है. एक किमी के इलाके को हॉटस्पॉट बना दिया गया है.
इस इलाके में 1271 मकान हैं जिसमे 10142 लोग रह रहे हैं. इन लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने के आदेश हैं. पुलिस और राजस्व कर्मी इनके घर तक दूध व राशन पहुंचाएंगे. इसके साथ ही पूरे इलाके को दिन में तीन बार सैनिटाइज किया जा रहा है.
देवबंद से लौटा था पॉजिटिव युवक
कोपागंज के दौलतपुर गांव का युवक जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वह सहारनपुर के देवबंद से 29 मार्च को जिले में आया था. 19 दिन बाद जब प्रशासन को इसकी सूचना मिली, तब युवक का सैम्पल लेकर भेजा गया था. युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर प्रशासन सक्रिय हुआ है. युवक के साथ आए अन्य की तलाश जारी है. पॉजिटिव पाए गए युवक के सात परिजनों को क्वारेंटाइन किया गया है.