उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: अनियंत्रित कार ने तीन लोगों को रौंदा, एक की मौत

उत्तर प्रदेश के मऊ में अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By

Published : Nov 22, 2019, 1:10 AM IST

सड़क हादसे में एक की मौत.

मऊः सरायलखंसी थाना क्षेत्र के वाराणसी-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में गुरुवार की दोपहर एक तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे साइकिल बनाने वाले मिस्त्री समेत तीन लोगों को रौंद दिया. इससे 62 वर्षीय वृद्ध मिस्त्री की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी दुकान पर खड़े साइकिल बनवा रहे दो अन्य लोग भी कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए.

सड़क हादसे में एक की मौत.

घटना होते ही चालक कार छोड़कर फरार हो गया. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना पाकर नगर सीओ राजकुमार सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.

क्या है पूरा मामला

  • मामला जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के वाराणसी-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का है.
  • यहां परसपुरा चमरियांव गांव का निवासी 62 वर्षीय फूलचंद की साइकिल बनाने की दुकान है.
  • गुरुवार दोपहर एक कार गाजीपुर से मऊ की ओर तेज गति से आ रही थी.
  • अनियंत्रित कार साइकिल बना रहे फूलचंद, नगदू(52) और बृजेश(35) को रौंदते हुए एक पेड़ से जा टकराई.
  • इस हादसे में फूलचंद राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
  • वाहन की चपेट में आने से बृजेश और नगदू गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इसे भी पढ़ें-सहारनपुर: नहर में जा गिरी हरियाणा से लौट रहे दंपति की कार, पत्नी की मौत, पति घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details