मऊः जिले में अपराधियों ने एक लूट की वारदात को अंजाम दिया है. घटना मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली इलाके के बंदीकला गांव के पास का है. जहां सोमवार की सुबह 11 बजे एक बैंक फ्रेंचाइजी से तमंचा सटाकर बदमाशों ने बैंग में रखे एक लाख रुपये लूट लिये. इसके बाद वे फरार हो गए. जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक मऊ, पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मदाबाद गोहना राजकुमार सिंह और कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार पाठक मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए हैं.
जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर गांव निवासी नागेंद्र कुमार जो यूनियन बैंक की फ्रेंचाइजी लिए हुए हैं. सोमवार को सुबह में सुरहुरपुर मोहम्मदाबाद गोहना यूनियन बैंक शाखा से एक लाख कैश निकालकर बैग में रखकर अपने फ्रेंचाइजी प्लाइंट बंदीकला गांव बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान बंदीकला गांव से कुछ ही दूरी पर एक ही बाइक पर सवार दो बदमाशो ने उन्हें पता पूछने के बहाने से रोक लिया. जैसे ही नागेंद्र ने बाइक रोकी, दोनों बदमाश उनपर टूट पड़े. जबतक वो कुछ समझ पाते बदमाशों ने उनकी कनपटी पर तमंचा सटाकर एक लाख रुपये कैस को लेकर बंदीकला गांव होते हुए रानीपुर की तरफ फरार हो गए. पीड़ित नागेंद्र ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दिया.