उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओमप्रकाश राजभर ने कहा, सुभासपा के विधायक कहां हैं मालूम नहीं - सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें खुद यह नहीं पता कि पार्टी के विधायक इस समय कहां है.

Etv Bharat
ओमप्रकाश राजभर की समीक्षा बैठक

By

Published : Sep 23, 2022, 6:27 PM IST

Updated : Sep 23, 2022, 8:23 PM IST

मऊ: बिखरती पार्टी को समेटने की कवायद में जुटे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) शुक्रवार को समीक्षा बैठक में सम्मिलित होने के लिए जिला मुख्यालय पहुंचे. बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें खुद नहीं पता कि उनके विधायक कहां है.

अब्बास अंसारी के बारे में पूछे गए सवालों पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अब्बास अंसारी से बात किए हुए उन्हें काफी दिन हो गए हैं. हालांकि भाजपा के करीब होने के सवाल को ओमप्रकाश राजभर ने टाल दिया.

मीडिया से बात करते सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर

कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर राजभर समाज को अनुसूचित दर्जा दिलाने की मांग उठाई है. वहीं, अपने विरोध में लगे पोस्टर और बैनर पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उन्हें याद करने का यह एक नया तरीका है. इससे उनका प्रचार ही हो रहा है.

यह भी पढ़ें:सुभासपा के 45 पदाधिकारियों ने सौंपा सामूहिक इस्तीफा

Last Updated : Sep 23, 2022, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details