मऊ: बिखरती पार्टी को समेटने की कवायद में जुटे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) शुक्रवार को समीक्षा बैठक में सम्मिलित होने के लिए जिला मुख्यालय पहुंचे. बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें खुद नहीं पता कि उनके विधायक कहां है.
अब्बास अंसारी के बारे में पूछे गए सवालों पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अब्बास अंसारी से बात किए हुए उन्हें काफी दिन हो गए हैं. हालांकि भाजपा के करीब होने के सवाल को ओमप्रकाश राजभर ने टाल दिया.