मऊः घोसी कोतवाली क्षेत्र के अमिला ग्राम सभा के बुद्धि पुरा में रास्ते के विवाद को लेकर आपसी मारपीट के दौरान एक वृद्ध की मौके पर मौत हो गई. वहीं इस मारपीट में 5 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस की लापरवाही को बताते हुए हाइवे को जाम कर प्रदर्शन किया. सूचना मिलते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार के लोगों को मदद का भरोसा दिलाया और मारपीट करने वालों पर कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसके बाद जाम समाप्त हुआ और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया. वहीं घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया.
अमिला ग्राम सभा के बुद्धि पुरा में ग्राम प्रधान द्वारा रास्ते में इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जा रहा था. इस कार्य का पहले ही विरोध करने पर पंचायत के द्वारा हल निकाला जा चुका था. गुरुवार को इसी स्थान पर राजकुमार प्रजापति पुत्र मगन प्रजापति का पशुओं के नाद के पास गड्ढा पाटने को लेकर पड़ोसी से विवाद हो गया. मौके पर विरोध करने पर पड़ोसियों ने ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से हमला बोल दिया, जिससे मौके पर ही राजकुमार की मौत हो गई.