उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मऊ में योजनाओं की समीक्षा की - Danish Azad Ansari visited district

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने मऊ जिले का दौरा किया. मंत्री के दौरे से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

etv bharat
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री का जिले में दौरा

By

Published : Jul 2, 2022, 4:50 PM IST

मऊ:अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने शनिवार को जिले में चल रहे योजनाओं का निरीक्षण और समीक्षा की. मदरसों में हो रहे नियुक्तियों में पूर्ण पारदर्शिता एवं विभागीय गाइडलाइन का प्रत्येक दशा में अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए भी विशेष बल दिया. इस दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व उनके कार्यालय के कर्मी भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़े-डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और मंत्री बलदेव सिंह औलख चंदौली दौरे पर

प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम की योजनाओं की समीक्षा के दौरान मंत्री ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में यह योजना पूरे देश में लागू कर दी जाएगी. इसमें अल्पसंख्यक समुदाय के शिक्षक स्वास्थ्य कौशल विकास व पेयजल संबंधित समस्याओं के दीर्घकालिक निस्तारण के लिए योजना अंतर्गत सभी विभागों द्वारा बहुउपयोगी परियोजनाओं के प्रस्ताव निर्गत किए गए.

इस दौरान मंत्री दानिश अंसारी ने जिले में बन रहे 12 करोड़ की लागत से राजकीय आईटीआई महिला शाखा का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को आदेश दिया कि 2023 में इस विद्यालय का लोकार्पण किया जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details