उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ: कोरोना वायरस चैन तोड़ने के लिए सैंपल लेने की संख्या बढ़ी - कोरोना वायरस चैन

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में सीएम योगी के निर्देश पर कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने की संख्या बढ़ा दी गई है. इस कार्य के लिए कुल सात टीमें लगी हुई हैं. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले क्षेत्र में लगे हॉटस्पॉट अब 21 दिन के बजाय 14 दिन तक का निर्धारित कर दिया गया है

कोरोना सैंपल.
कोरोना सैंपल.

By

Published : Jun 26, 2020, 10:50 PM IST

मऊ: देश में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल हो रहा है. कोरोना चैन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन की टीम द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है और ज्यादा से ज्यादा सैम्पल लिए जा रहे हैं. साथ ही चैन को तोड़ने के लिए पूरा महकमा लगा हुआ है. लॉकडाउन के बाद से ही लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या में इजाफा हो रहा है, इसको लेकर शासन प्रशासन ने भी कमर कस ली है.

कोरोना वायरस के चैन को तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा तमाम तरह के कार्य किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी द्वारा सैंपल अधिक से अधिक कराए जाने के सुझाव के बाद अब जनपद में भी प्रतिदिन 200 से अधिक सैंपल कराए जाने का लक्ष्य निर्धारित कर लिया गया है. इस कार्य के लिए कुल सात टीमें लगी हुई हैं. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले क्षेत्र में लगे हॉटस्पॉट अब 21 दिन के बजाय 14 दिन तक का निर्धारित कर दिया गया है.

जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि अधिक से अधिक सैंपल कराए जाने के क्रम में जहां चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्थाई टीमें सैंपल एकत्रित कर रही है. वहीं तीन मोबाइल टीमों द्वारा भी इस कार्य को संपन्न कराया जा रहा है. वर्तमान समय में न्यूनतम 200 लोगों के सैंपल एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है. फिलहाल उससे अधिक लोगों के नमूने संग्रहित किए जा रहे हैं. इसके साथ ही हॉटस्पॉट क्षेत्र में बड़ा बदलाव करते हुए अब उसे 21 दिन की जगह 14 दिन का कर दिया गया है, जिसके तहत उक्त क्षेत्र में आखरी कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्ति के तिथि से 14 दिन तक हॉटस्पॉट का पालन किया जाएगा.

अब तक जनपद से कुल 4819 सैंपल भेजे गए हैं, जिनमें से 4077 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. फिलहाल एक्टिव कोरोना पॉजिटिव 33 लोग हैं, जिनमें से 30 का इलाज मऊ एल-1 हॉस्पिटल, 2 लोगों का बीएचयू व एक संक्रमित का लखनऊ में इलाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details