मऊ: जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है. पहले प्रवासी कामगारों में ही संक्रमण पाया जा रहा था, लेकिन अब इनसे कम्युनिटी स्तर पर संक्रमण होना प्रारंभ हो गया है. जिले में अभी तक 52 पॉजिटिव केस पाए जा चुके हैं, जिनमें से एक की मौत हो गई है, जबकि 12 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जिले में एक चिकित्सक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे लोग दहशत में हैं.
जिले में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट पर है. प्रवासी कामगारों के आने से जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, लेकिन पड़ोसी जिलों के अपेक्षाकृत कम है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अभी तक 1,765 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है, जिसमें 1,369 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है. बाकी अभी बीएचयू लैब में प्रतीक्षारत है.