उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मऊ में बने 24 कंटेनमेंट जोन, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 52 - मऊ में कोरोना का मरीज

मऊ जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जिले में अब तक 52 पॉजिटिव केस पाए जा चुके हैं, जिनमें से एक की मौत हो गई है, जबकि 12 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं अब जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 39 है.

मऊ में बने 24 कंटेंमेंट जोन
मऊ में बने 24 कंटेंमेंट जोन.

By

Published : Jun 5, 2020, 1:31 PM IST

मऊ: जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है. पहले प्रवासी कामगारों में ही संक्रमण पाया जा रहा था, लेकिन अब इनसे कम्युनिटी स्तर पर संक्रमण होना प्रारंभ हो गया है. जिले में अभी तक 52 पॉजिटिव केस पाए जा चुके हैं, जिनमें से एक की मौत हो गई है, जबकि 12 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जिले में एक चिकित्सक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे लोग दहशत में हैं.

जिले में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट पर है. प्रवासी कामगारों के आने से जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, लेकिन पड़ोसी जिलों के अपेक्षाकृत कम है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अभी तक 1,765 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है, जिसमें 1,369 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है. बाकी अभी बीएचयू लैब में प्रतीक्षारत है.

जिले में 52 पॉजिटिव केस आ चुके हैं, जिसमें वर्तमान में 39 केस एक्टिव हैं. इन 39 लोगों के गांव हॉटस्पॉट क्षेत्र में तब्दील हैं. इन 24 गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीम एक-एक घर जाकर एक-एक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग कर रही है. वहीं संदिग्ध व्यक्ति को क्वारंटाइन करके सैंपल लिया जा रहा है.

जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा, जिसको देखते हुए परदहां कोविड-19 अस्पताल के अतिरिक्त कोपागंज के बापू मेडिकल कॉलेज को कोविड-19 अस्पताल बनाया गया है. इसमें 100 बेड की व्यवस्था है. इस अस्पताल में कोरोना के L-1 स्तर के मरीज का इलाज होगा. वहीं सांस जैसी परेशानी होने पर जिला अस्पताल में लाया जाएगा, जहां सात वेंटिलेटर स्थापित किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details