मऊ: जिले के नोडल अधिकारी के रूप में रजनीश गुप्ता राजस्व परिषद के सदस्य को शासन द्वारा नामित किया गया है. इसके बाद शुक्रवार को उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में नोडल अधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि अधिक से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग कराई जाए. जिससे लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके.
मेडिकल स्टोरों पर कार्रवाई के निर्देश
शासन के निर्देश पर मुख्य रूप से नोडल अधिकारी ने बताया कि बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जाए. ताकि लोग कोरोना से खुद को सुरक्षित रख सकें. घोसी विधानसभा से भाजपा विधायक विजय राजभर ने बैठक में बताया कि लॉकडाउन के दौरान जो मेडिकल स्टोर बंद थे, उन्हें चालू करवाया गया है. वहीं तय मूल्य से अधिक दाम पर दवा बेचने वाले मेडिकलों स्टोरों के खिलाफ नोडल अधिकारी ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.